अब देश की सुरक्षा की जवाबदारी देश के आदर्श कहे जाने वाले खिलाडी जो हमारे देश को दुनिया में प्रतिनिधित्व करते है उन पर नहीं है वो आजाद है। वो किसी भी देश के साथ खेल सकते है । सीमा पर तो जवानों की जवाबदारी है । हम तो देश में क्रिकेट खेलेंगे चाहे कल फिर कोई हमला हो , हम अपने देश के साथ ऐसे लोगो का विरोध नहीं करेंगे ।
शायद मैं कुछ ज्यादा ही गुस्से से ये लिख रहा हूँ पर बहुत से लोग इस बात पर मुझ से सहमत होंगे....
अगर बच्चे की गलतियों को माता पिता भी छोड़ दे तो वह बिगड़ जाता है तो फिर भारत क्यों पाकिस्तान को हमेशा माफ़ करता रहे और बिगड़ने का मोका देता रहे अगर वह के लोग चाहे तो उनके नेता कभी भारत पर हमला न कर सके फिर ये कैसे कह सकते है कि पाकिस्तान के लोग भारत से लड़ना नहीं चाहते । चाहे वो क्रिकेट खिलाडी हो या आम नागरिक सब मिले है.........!
Tuesday, January 26, 2010
तो अब देश की सुरक्षा और खेल अलग - अलग होंगे
Posted by Pradeep raj soni at 1:11 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment