Tuesday, January 26, 2010

तो अब देश की सुरक्षा और खेल अलग - अलग होंगे

अब देश की सुरक्षा की जवाबदारी देश के आदर्श कहे जाने वाले खिलाडी जो हमारे देश को दुनिया में प्रतिनिधित्व करते है उन पर नहीं है वो आजाद हैवो किसी भी देश के साथ खेल सकते हैसीमा पर तो जवानों की जवाबदारी हैहम तो देश में क्रिकेट खेलेंगे चाहे कल फिर कोई हमला हो , हम अपने देश के साथ ऐसे लोगो का विरोध नहीं करेंगे

शायद मैं कुछ ज्यादा ही गुस्से से ये लिख रहा हूँ पर बहुत से लोग इस बात पर मुझ से सहमत होंगे....

अगर बच्चे की गलतियों को माता पिता भी छोड़ दे तो वह बिगड़ जाता है तो फिर भारत क्यों पाकिस्तान को हमेशा माफ़ करता रहे और बिगड़ने का मोका देता रहे अगर वह के लोग चाहे तो उनके नेता कभी भारत पर हमला कर सके फिर ये कैसे कह सकते है कि पाकिस्तान के लोग भारत से लड़ना नहीं चाहते चाहे वो क्रिकेट खिलाडी हो या आम नागरिक सब मिले है.........!

0 comments:


Blogspot Template by Isnaini Dot Com. Powered by Blogger and Supported by ArchitecturesDesign.Com Beautiful Architecture Homes